जींद : फोन में एप डाउन लोड करना पड़ा महंगा, साढे तीन लाख गायब

साइबर थाना।

जींद, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । साइबर थाना Police ने गांव सुदकैन कलां के व्यक्ति को व्हाट्सअप पर एप को डाउनलोड करवा उसके खाते से तीन लाख 56 हजार रुपये निकालने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। Police मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को जानकारी देते हुए गांव सुदकैन कलां निवासी संदीप ने Police को दी शिकायत में बताया कि गत 15 नवंबर को उसके व्हाट्सअप पर एप आया हुआ था। जिसे उसने डाउनलोड कर लिया। जिसके बाद उसका फोन हैक हो गया और उसके खाते से तीन लाख 56 हजार रुपये की राशि गायब हो गई। उसके खाते से राशि ट्रांसफर होने का न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई संदेश आया। बावजूद इसके उसके खाते से राशि गायब हो गई। साइबर थाना Police ने संदीप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि Cyber Crime के खिलाफ लगातार Police द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियानों में बताया जा रहा है कि किसी भी अनजान से अपनी निजी जानकारी सांझा न करें। ओटीपी को शेयर न करें। लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी तरह का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत इसकी जानकारी Police को दें।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/nsa-action-will-be-taken-against-two-accused-in-the-arson-case/"class="relpost-block-single" >

आगजनी के मामले में दो आरोपितों के खिलाफ की जाएगी एनएसए कार्रवाई

कर्ज चुकाने के लिए मां की Murder कर बेटे ने चुराए थे जेवर, Arrested

Murder कर शव फेंकने के मामले में पूरे परिवार के खिलाफ Trial दर्ज

Leave a Comment

Read Next