दहेज हत्याका आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ के थाना बंथरा में Arrested ी के बाद Police  अभिरक्षा में आरोपी पीयूष दीक्षित।

लखनऊ, 8 नवम्बर (Crimes Of India) । लखनऊ Police कमिश्नरेट के थाना बंथरा क्षेत्र में दहेज Murder के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को Police ने Arrested कर लिया है। Police के अनुसार, पांच अक्टूबर को ग्राम बंथरा डाकखाना के पास दीक्षित हार्डवेयर के घर में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की Murder कर दी गई थी। इस मामले में मृतका के पिता अशोक कुमार तिवारी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ Trial दर्ज किया गया था।

शनिवार को बंथरा Police ने मुख्य आरोपी पीयूष दीक्षित (30) पुत्र शिवप्रकाश, निवासी ग्राम बंथरा बाजार को उसके घर से Arrested किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हाल ही में कानपुर में हुए सड़क हादसे में उसके पैर में चोट लगी थी और वह इलाज के बाद 31 अक्टूबर को घर लौटा था। थाना बंथरा के प्रभारी निरीक्षक श्याम जी मिश्रा ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Arrested ी टीम में उपनिरीक्षक श्याम जी मिश्रा और उपनिरीक्षक सहदेव शामिल थे।

(Crimes Of India) / Harsh Gautam

Related posts:

Leave a Comment

Read Next