विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा

प्रतीकात्मक फोटो

– ससुराल वालों पर पांच लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप, शव छोड़कर Hospital से फरार

मीरजापुर, 11 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के मीरजापुर में देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार को हुई एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में Police ने सोमवार शाम पति समेत चार ससुरालजनों के खिलाफ दहेज Murder का Trial दर्ज किया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर पांच लाख रुपये दहेज की मांग और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।

लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरी कला गांव निवासी विद्याधर मिश्रा ने बताया कि उनकी पुत्री प्रियंका (28) की शादी वर्ष 2022 में प्लेद गांव निवासी अभय तिवारी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही प्रियंका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार पांच लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा न करने पर उन्होंने प्रियंका की धारदार हथियार से Murder कर दी।

मृतका के पिता ने बताया कि प्रियंका के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग शव को मंडलीय Hospital में छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मायके वाले Hospital पहुंचे तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई।

मृतका के पिता की तहरीर पर Police ने पति अभय तिवारी, देवर निर्भय तिवारी, ससुर लक्ष्मीशंकर तिवारी और सास मीना देवी के खिलाफ दहेज Murder की धारा में Trial दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में देहात कोतवाल अमित मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का Post Mortem कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। जल्द ही आरोपितों की Arrested ी की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next