चलती ऑटो से महिला के कूदने के मामले में आराेपित चालक मुठभेड़ में गिरफ्तार

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद फिराेजाबाद में शिकोहाबाद Police टीम ने बुधवार देर रात्रि मुठभेड़ में एक ऑटो चालक को Arrested किया है। गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। Arrested ऑटो चालक पर एक दिन पूर्व रात्रि में ट्रेन से रेलवे स्टेशन शिकोहाबाद पर उतरी एक महिला सवारी को गलत इरादे से सुनसान स्थान पर ले जाने का आरोप है।

अपर Police अधीक्षक (देहात) अनुज चौधरी ने गुरुवार काे बताया कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत सात अगस्त की देर रात्रि एक बजे एक महिला शिकोहाबाद स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस से उतरी थीं। स्टेशन से बाहर निकलकर मैनपुरी चौराहा जाने के लिये वह ऑटो में बैठी। रास्ते में ऑटो चालक उस हाइवे से सर्विस रोड पर गलत मंशा के साथ सुनसान जगह पर ले जाने लगा। इसी दौरान ऑटो में बैठी महिला चालक की मंशा को भांपकर चलते वाहन से कूद गई, जिससे वह चोटिल हाे गई। पीड़िता की तहरीर पर Police ने Trial दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। आरोपित की Arrested ी के लिए Police की तीन टीमें लगाई गई।

उन्होंने बताया कि अपराध निरीक्षक रंजना गुप्ता ने Police टीम के साथ बीती देर रात आराेपित ऑटो चालक राजेश कुमार निवासी नगला कन्हई को मुठभेड़ में Arrested किया है। आराेपित के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त ऑटो, पीड़िता का एक बैग जिसके अंदर उसके कपड़े और पानी की बोतल बरामद हुई है। एएसपी ने बताया कि घायल आराेपित को उपचार के लिए जिला Hospital भर्ती कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

—————-

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next