
शिमला, 04 नवंबर (Crimes Of India) । रोहड़ू उपमंडल के तहत सेब की खेप चोरी होने का एक मामला सामने आया है। शिकायत पर Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला शिमला के टिक्कर तहसील के तहत गांव हस्ताड़ी निवासी कृष्ण नेगी पुत्र स्वर्गीय स्वर्ण सिंह नेगी ने Police में शिकायत दी कि उन्होंने 4 अक्तूबर को अपने बगीचे हस्ताड़ी धार से 68 सेब के बॉक्स एक पिकअप वाहन नंबर एचपी-78ए-3272 के माध्यम से भेजे थे। यह गाड़ी संदीप कुमार निवासी जिला ऊना चला रहा था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सेब की यह खेप पिंजौर स्थित फल-सब्जी मंडी की दुकान नंबर 195 पर पहुंचाई जानी थी। इसके लिए उसने चालक संदीप कुमार को ₹13,800 नगद किराया भी अदा किया था। लेकिन चालक संदीप कुमार ने सेब की खेप निर्धारित स्थान पर न पहुंचाकर उसे कहीं और ले जाकर बेच दिया। जब शिकायतकर्ता ने फोन पर संदीप कुमार से संपर्क किया तो उसने कहा कि वह सेब के प्रति बॉक्स ₹1,300 की दर से पूरी राशि चुका देगा। इसके बाद न तो उसने कोई भुगतान किया और न ही फोन कॉल का जवाब दिया।
इस तरह कुल ₹1,02,200 रुपये की सेब की खेप गायब हो गई। शिकायत पर Police थाना रोहड़ू में केस Indian Judicial Code की धारा 316(3) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

