मादक पदार्थ तस्कर ने चाकू घोंप की युवक की हत्या

मादक पदार्थ तस्कर ने चाकू घोप की युवक की Murder

जयपुर, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक युवक को नशा बेचने वाले के खिलाफ Police को शिकायत करना भारी पड़ गया। जहां गुस्साए तस्कर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर युवक पर जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक की मौत की सूचना के बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची Police ने स्थिति को कंट्रोल में किया और पथराव कर रहे लोगों को डिटेन कर Murder के आरोपित फिरोज को हिरासत में ले लिया। Police Arrested आरोपित से उसके अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि फिरोज कॉलोनी में नशे की तस्करी करता था और नौजवानों को नशे की लत लगवा रहा था। इस बात का विरोध करते हुए कॉलोनी वासियों ने ब्रह्मपुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन Police ने आरोपित फिरोज के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। फिरोज को शक था की बार -बार अल्ताफ थाने में उसकी शिकायत कर रहा है। इस बात से गुस्साए फिरोज अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अल्ताफ पर चाकू सरिए से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

बारात का पीछा कर अल्ताफ को उतार मौके के घाट

अतिरिक्त Police उपायुक्त जयपुर उत्तर दुर्ग सिंह ने बताया बुधवार की देर रात शादी समारोह के दौरान चाकू बाजी की सूचना मिली थी। जिसके बाद Police मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्‍कत के बाद आरोपित फिरोज को दबोच लिया। Police पूछताछ में सामने आया है कि नशा तस्कर फिरोज काफी दिनों से घात लगाए बैठा, लेकिन बुधवार देर रात उसे मौका मिल गया। फकीरों की डूंगरी से एक बारात रामगढ़ मोड़ गई हुई थी, जिसकी भनक फिरोज को लग गया। फिरोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर बारात का पीछा कर अल्ताफ पर सरिए ,चाकू से हमला कर दिया। बारात में मौजूद अन्य लोगों ने बीच -बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने बारात में शामिल बारातियों के साथ भी मारपीट की।

दोनों पक्षों में जमकर हुआ पथराव

सवाई मानसिंह Hospital से अल्ताफ की मौत की खबर मिलने के बाद बारात में शामिल हुए लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद भीड़ ने फिरोज के घर पर पथराव कर दिया। जवाबी कार्रवाई में फिरोज के परिजनों ने पथराव का जवाब पथराव से दिया। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। कई लोगों को घायल अवस्था में सवाई मानसिंह Hospital ले जाया गया। जिनका उपचार जारी है। वहीं Police ने मृतक अल्ताफ का Post Mortem करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।

मुख्य आरोपित को लिया हिरासत में

Murder की सूचना पर मौके पर पहुंची Police ने फिरोज को घर से बाहर अपने की चेतावनी दी। लेकिन आरोपित फिरोज घर में छुपा रहा और बाहर नहीं निकला। लेकिन Police ने हल्का बल प्रयोग कर आरोपित फिरोज को दबोच लिया। Police पूछताछ में सामने आया है कि फिरोज ने अल्ताफ से रंजिश निकालने के बाद बाहर से बदमाश बुलाए थे। आरोपित से पूछताछ के बाद Police ने पथराव करने व हमला करने वाले बदमाशों को डिटेन कर लिया है। जिनकी तलाश जारी है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next