धर्मशाला, 21 नवंबर (Crimes Of India) । कांगड़ा जिले के तहत देहरा जिला Police ने नशे के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी की करीब 25 लाख 38 हजार रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के दिशा-निर्देशों के तहत की गई है। यह मामला हरिपुर Police स्टेशन में इसी साल 9 जून 2025 को दर्ज किया गया था। एफआईआर नंबर 47/25 के तहत देहरा निवासी बिक्रम सिंह पुत्र केहर सिंह के खिलाफ NDPS ACT की धारा 20, 29, 61 और 85 के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 104 ग्राम चरस और उसके वाहन से 85 हजार रुपए नकद बरामद हुए थे।
Police अधीक्षक (एसपी) मयंक चौधरी ने बताया कि Police टीम ने NDPS ACT की धारा 68-एफ के तहत आरोपी की चल-अचल संपत्तियों की वित्तीय जांच की। जांच में सामने आया कि आरोपी के पास कोई वैध आय स्त्रोत नही था फिर भी उसके पास इतनी संपत्ति कहां से आई इसकी जांच में सामने आया कि उसने यह ड्रग मनी से ही कमाई है। फ्रीज संपत्तियों में 12 लाख 73 हजार 466 का निर्माणाधीन मकान, 94 हजार की बुलेट बाइक, 8 लाख, 89 हजार 696 की ब्रेजा कार, 51 हजार 194 की सुकन्या समृद्धि योजना खाता और 1 लाख, 45 हजार 159 रुपये का सेविंग खाता शामिल हैं। कुल 25 लाख 38 हजार की इस संपत्ति को ड्रग मनी मानते हुए दिल्ली स्थित सक्षम प्राधिकारी ने फ्रीज करने के आदेश जारी किए थे।
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

