ट्रांसफार्मर की आड़ में की जा रही थी नशे की तस्करी

ट्रांसफार्मर की आड़ में की जा रही थी नशे की तस्करी

जयपुर, 9 नवंबर (Crimes Of India) । जयपुर रेंज Police महानिरीक्षक की ओर से चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत प्रागपुरा Police की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर नाकाबंदी के दौरान 113 किलो 44 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर पंजाब के दो तस्करों को Arrested किया है।

कोटपूतली-बहरोड़ एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि थानाधिकारी प्रागपुरा के नेतृत्व में गठित टीम ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान हरियाणा नंबर के एक पिकअप वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर पाया गया कि तस्करों ने मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरे प्लास्टिक के कट्टों को बिजली के दो बड़े ट्रांसफार्मरों की आड़ में छिपाकर रखा था। Police ने तुरंत ही अवैध मादक पदार्थ और तस्करी में इस्तेमाल वाहन को NDPS ACT के तहत जब्त कर लिया।

Arrested किए गए दोनों आरोपियों की पहचान पंजाब के मोगा जिले के निवासी के रूप में हुई है। इनमें सुखबीर सिंह (32) और गुरजंट सिंह (32) शामिल हैं। Police अब इन तस्करों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क और इस तस्करी के पीछे शामिल बड़े गिरोहों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है ताकि अवैध कारोबार की जड़ों तक पहुंचा जा सके। यह सफल कार्रवाई अतिरिक्त Police अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा के निर्देशन और कार्यवाहक वृताधिकारी विराटनगर राजेन्द्र बुरडक के सुपरविजन में पूरी की गई। जिसमे थानाधिकारी कश्मीर सिंह के नेतृत्व में एसआई सतीश कुमार, हैड कांस्टेबल सायर मल और कांस्टेबल मनोज, रितेश कुमार, भींवाराम, विजेन्द्र, मनोज कुमार, अनूप सिंह, व महिला कांस्टेबल कोमल शामिल थे।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next