नशे में विवाद, मजदूर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

जानकारी देते हुए सीओ गरौठा
घटना स्थल पर Police

–Police ने मामला दर्ज कर Murder रोपी को लिया हिरासत में

झांसी, 05 अक्टूबर (Crimes Of India News) । झांसी के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम इस्किल में शनिवार देर रात साढ़े 11 बजे एक मजदूर की कुल्हाड़ी से हमला कर Murder कर दी गई। उसे लहूलुहान अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Police ने मामले में Trial दर्ज कर Murder रोपी को हिरासत में ले लिया है।

मृतक की पहचान गोविंद दास (30) पुत्र जानकी, निवासी कुडार, थाना सेंदरी, जिला निवाड़ी मप्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने परिवार के साथ अनिल पटेल के यहां मूंगफली की फसल उखाड़ने के लिए इस्किल गांव में आया हुआ था। रात में किसी बात को लेकर गोविंद दास का संजय पुत्र महेश से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि संजय ने गोविंदास के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय ले गए। वहां डॉ. रजनीश यादव, रवि अनुरागी और स्वास्थ्य कर्मी नमन ने जांच के बाद गोविंदास को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह करीब 11 बजे ट्रेनी थानाध्यक्ष एरच दीपशिखा Police टीम के साथ Hospital पहुंचीं। Police ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में सीओ गरौठा आसमा वकार ने बताया कि दोनों मजदूरी करने आये थे। शराब के नशे में हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि गोविन्द दास को कुल्हाड़ी से हमलाकर घायल कर दिया। उसे स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया वहां मृत घोषित कर दिया गया। Trial दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

:

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/bounty-cow-smuggler-siraj-absconding-for-nine-years/"class="relpost-block-single" >

नौ साल से फरार इनामी गौ-तस्कर सिराज मुठभेड़ में Arrested

लखनऊ में युवक ने आत्मदाह की कोशिश की, Police ने बचाया

लखनऊ: सामूहिक Rape में फरार दो आरोपित Arrested , मुठभेड़ में एक घायल

Leave a Comment

Read Next