शराबी ने छोटे भाई काे मार डाला, आराेपित गिरफ्तार

घटनास्थल पहुंचकर जानकारी लेते Police  उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह का छायाचित्र

कानपुर, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में जनपद कानपुर नगर के बिठूर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात शराबी बड़े भाई ने छोटे भाई की Murder कर दी। इससे पहले उसने अपने पिता और पत्नी से मारपीट की थी। बीच-बचाव करने आए छोटे भाई को पीटने के बाद आराेपित ने कच्ची सड़क के कीचड़ में सिर दबाकर उसकी Murder कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंची Police ने शव को Post Mortem भेजकर आरोपित को Arrested कर लिया है।

Police उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह ने बुधवार को बताया कि ग्राम पारा प्रतापपुर में रामशंकर कमल अपने सयुंक्त परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा कुंदन शराब का लती है। अक्सर शराब पीकर घर आने पर परिवार से गाली-गलौज और मारपीट करता है। मंगलवार की रात को भी वह नशे में घर आया तो अपनी पत्नी से गोली-गलौज करने लगा। मामला मारपीट तक पहुंच गया। शोर सुनकर पहुंचे छोटे बेटे विराट (38) बड़े भाई को शांत कराने लगा। इसे लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।

मामला इतना बढ़ गया कि कुंदन ने छोटे भाई को बेरहमी से पीटा फिर घर के बाहर कच्ची सड़क के कीचड़ में सिर दबाकर Murder कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित ने विराट का मुंह धुलाया और शव को चारपाई पर लिटा दिया। इसी बीच घटना की जानकारी पर पहुंची Police ने आरोपित को Arrested कर लिया। घटनास्थल की फारेंसिक जांच कर शव को Post Mortem के लिए भेज दिया। Police उपायुक्त पश्चिम ने बताया कि शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की निर्मम Murder कर दी है। आरोपित को Arrested कर लिया गया है। Police अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Leave a Comment

Read Next