नशे में बेटे ने पिता की हंसिया से काट कर हत्या कर दी

बांदा, 26 सितंबर (Crimes Of India News) । शराब के नशे में पिता पुत्र के बीच हुए विवाद में पुत्र ने पिता को हंसिया से काट कर Murder कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसे Police के हवाले कर दिया। मृतक की पत्नी ने बेटे के खिलाफ Murder की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी 40वर्षीय बब्बू पुत्र राजाराम शुक्रवार की दोपहर शराब के नशे में धुत होकर घर आ गया अैार गाली गलौज करने लगा। उसका पुत्र अनिल भी शराब पीकर घर आ गया। अनिल ने गाली गलौज् कर रहे पिता को मना किया लेकिन वह नही माना। इसी बात को लेकर पिता पुत्र के बीच विवाद होने लगा। दोनो के बीच लपटा झपटी हो गई। दोनो ने एक दूसरे को लात घूंसे से पीटा। इसी बीच अनिल ने अपने पिता के पेट में हंसिया से हमला कर दिया। जिससे उसके पेट की आंते बाहर निकल आई। उसका बायां हाथ का अंगूठा भी काट दिया। बब्बू लहूलुहान होकर वही तड़पने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता राजाराम ने उसके पेट में कपड़ा बांधा और उसे थाने ले गया। Police कर्मियो ने बब्बू को जिला Hospital में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पिता ने बताया कि बब्बू चार भाईयों में बड़ा था। बब्बू अपने तीन अन्य भाई करिया, दयाराम, लल्लू, के साथ सूरत में रहता था। वह चार माह पहले गांव आया था। बब्बू नशे का आदी है। घटना के समय राजाराम प्रधान के यहां मजदूरी करने चला गया था। बब्बू और उसका पुत्र अनिल शराब के नशे में थे। विवाद होने पर यह घटना हो गई। थानाध्यक्ष गिरवां सुरेश सैनी ने बताया कि शराब के नशे में पिता पुत्र के बीच विवाद हुआ था। पत्नी कारी की तहरीर पर आरोपी अनिल के खिलाफ Police ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछतांछ की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/missing-teenager-murdered-by-hitting-his-head-with-a-brick-dead-body-found-in-the-forest/"class="relpost-block-single" >

लापता किशोर की ईंट से सिर से कूचकर Murder , जंगल में मिला शव

जयपुर में 43 लाख रुपए के नकली नोट के साथ दो Arrested

बलरामपुर : फर्जी डीएसपी बनकर 72 लाख की ठगी करने वाला आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next