जींद :आत्महत्या करने वाले युवक के पोस्टमार्टम पर परिजनों का हंगामा,डीएसपी ने किया शांत

नागरिक Hospital  नरवाना में मौजूद ग्रामीणों की भीड़।

जींद, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नरवाना खंड के गांव गुरथली निवासी जगतार सिंह द्वारा सुरजाखेड़ा गांव के नजदीक माइनर पर एक पेड़ से लटक आत्मMurder करने के मामले में शुक्रवार को भारी संख्या में ग्रामीण नागरिक Hospital में एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने मांग की कि जब तक आरोपितों को Arrested नही किया जाता है तब तक वे मृतक जगतार सिंह के शव का Post Mortem नहीं होने देंगे। परिजनों के लामबंद होने पर डीएसपी नरवाना कमलदीप राणा ग्रामीणों के बीच पहुंचे और आश्वासन दिया कि मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नही जाएगा। जिस पर ग्रामीण व परिजन जगतार सिंह के शव का Post Mortem करवाने के लिए राजी हो गए। फिर डॉक्टरों ने मृतक जगतार सिंह के शव का Post Mortem कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बाद में गुरथली गांव में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

गौरतलब है कि बुधवार रात को गुरथली गांव निवास जगतार सिंह ने सुरजाखेड़ा गांव में स्थित माइनर पर एक पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। सुसाइड करने से पूर्व जगतार सिंह ने एक वीडियो बनाया था। जिसमें उसने गांव के ही एक व्यक्ति राजेश को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया और इस साजिश में राजेश सहित चार लोगों के शामिल होने की बात कही। जगतार सिंह ने वीडियो में कहा कि उसे राजेश ने झूठे मुकद्दमें में फंसाया है और वह झूठे मुकद्दमें में जेल नही काट सकता। वीडियो में राजेश के अलावा तीन लोगों के और नाम लिए गए हैं। जिन्हें इस साजिश में शामिल बताया गया है।

मृतक जगतार की पत्नी नन्ही देवी ने गढ़ी थाना Police को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 2023 में गुरथली निवासी राजेश ने उसके पति के खिलाफ सदर थाना नरवाना में एक मुकद्दमा दर्ज करवाया था। जिसमें जांच अधिकारी ने उसके पति को निर्दोष पाए जाने पर फारिग कर दिया था। गुरूवार को गढ़ी थाना Police ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक जगतार के शव का Post Mortem नहीं होने दिया। शुक्रवार को डीएसपी कमलदीप राणा ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि Police अपनी कार्रवाई में लगी हुई है और जल्द सभी आरोपी लोगों को Arrested कर लिया जाएगा। उसके बाद ही मृतक जगतार के शव का Post Mortem हो पाया।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next