(अपडेट) बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर खोने से शातिरों ने खाते से उड़ा दिए 16 लाख

Froud

शिमला, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला में एक चौंकाने वाला Cyber Fraud का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित का बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर खो गया था और संभावना है कि ठगों ने इसी नंबर का इस्तेमाल कर उनके खाते से 16 लाख रुपये चार दिनों के भीतर निकाल लिए।

मामला इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि पीड़ित ने न तो किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया, न किसी अंजान कॉल का जवाब दिया और न ही किसी ओटीपी का इस्तेमाल किया।

बैंक खाते से अचानक गायब हुई बड़ी रकम

शिकायतकर्ता शिमला जिला के सुन्नी क्षेत्र के निवासी और रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनके अनुसार 14 अक्टूबर 2025 को उन्होंने एसबीआई अनाज मंडी शिमला शाखा से नकद निकासी के लिए चेक प्रस्तुत किया और 2 लाख रुपये निकाले। इसके बाद जब उन्होंने खाते में शेष राशि देखी तो मात्र 4 लाख 34 हजार रुपये ही बचे थे।

बैंक स्टेटमेंट चेक करने पर खुलासा हुआ कि 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच विभिन्न ट्रांजैक्शनों के माध्यम से कुल 16 लाख रुपये खाते से निकाल लिए गए थे। पीड़ित ने कहा कि यह घटना उनके लिए पूरी तरह असमझी और हैरान करने वाली है, क्योंकि उन्होंने किसी भी ओटीपी या लिंक का इस्तेमाल नहीं किया।

थाना सदर शिमला में दर्ज मामला

चार दिनों के भीतर इतनी बड़ी राशि गायब होने पर पीड़ित ने थाना सदर शिमला में लिखित शिकायत दर्ज कराई। Police ने शिकायत के आधार पर धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिमला Police के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शिकायत और बैंक ट्रांजैक्शन विवरण के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ठगी किस तरीके से हुई, यह जांच का विषय है। लेकिन प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पीड़ित का बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर खो गया था और संभवतः ठगों ने इसी नंबर का इस्तेमाल कर खाते से धनराशि निकालने की योजना बनाई।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-accused-arrested-for-selling-mobile-sim-cards-to-cyber-fraudsters-arrested/"class="relpost-block-single" >

Cyber Fraud करने वालों को मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले तीन आरोपित Arrested

Police -Criminal मुठभेड़ के बाद कुख्यात सिकंदर सहनी Arrested

अवैध सम्बंधों में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी Murder , पांच Arrested

Leave a Comment

Read Next