पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक काे मारी गाेली

रामपुरा घटनास्थल

उरई, 8 नवंबर (Crimes Of India) । रामपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक को गोली मार दी गई। Police मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुट गई।

थाना प्रभारी रजत कुमार ने बताया कि घायल युवक की पहचान सुखवीर के पुत्र आशुतोष उर्फ छोटू के रूप में हुई है। उसके पैर में गोली लगी है। घायल को इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में आशुतोष ने बताया कि बीते दिनों उसके ममेरे भाई अनमोल से दीपक उर्फ बऊआ ने मारपीट की थी। इसी बात को लेकर शनिवार सुबह उसका दीपक से झगड़ा हो गया। इस दौरान उसने और उसके साथियों ने गोली चलाई जो उसके पैर में जा लगी। वारदात के बाद से सभी आरोपित फरार है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मारी गई है। परिजनों की तहरीर पर Trial दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

Leave a Comment

Read Next