पुरानी रंजिश में तीन दोस्तों ने मिलकर की एक दोस्त की हत्या, शव को बोरे में भरकर नदी में फेका,तीनों गिरफ्तार

Murder  में शामिल तीनों आरोपित दोस्त Police  अभिरक्षा में
Murder  में शामिल दो नाबालिग दोस्त

जौनपुर,12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र रामपुर थाना के वाजिदपुर गांव निवासी युवक का शव रविवार को मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मातिवर डिग्री कॉलेज सरौना के पीछे स्थित बसुही नदी में मिलने से सनसनी फैल गई है। Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मडियाहूं गिरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को लड़के की मां शांति देवी ने थाने पर सूचना दिया कि मेरा पुत्र रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी विशाल गौतम (19)वर्ष पुत्र भगेलु गौतम शनिवार की शाम को अपने तीन मित्र लकी गौतम, अजीत गौतम, शुभम गौतम के साथ रामपुर बाजार आया था। देर शाम तक वही तीनों साथी उसके घर पहुंच कर सूचना दिया कि मेला में विशाल गायब हो गया है मिला नहीं। जिसके कारण हम लोग वापस घर चले आए हैं। इसके बाद शांति देवी परिजनों के साथ काफी रात में खोजबीन किया लेकिन बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया।रविवार की सुबह शांति देवी ने रामपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार से मिलकर घटना की जानकारी दिया और तीन साथियों का नाम बताया इसके बाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार सक्रिय होकर वाजिदपुर गांव पहुंचे और नामजद तीनों युवकों को Arrested कर पूछताछ किया। काफी पूछताछ करने के बाद युवकों ने युवक की Murder कर शव को बोरा में भरकर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित बसुही नदी में फेंकने की जानकारी दिया। Police ने तीनों युवकों के निशानदेही पर बसुही नदी से लाश को बरामद करते हुए Post Mortem के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया।घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा है।

तीनों युवको ने विशाल को बहला फुसला कर मेला देखने के बहाने ले आए और ले जाकर उनकी बेरहमी से Murder कर दिया।Murder रों ने विशाल की बांयी कनपटी पर कई चाकुओं से वार किया है। ऐसा लगता है कि जब तक विशाल की मौत नहीं हो गई तब तक उसको बेरहमी से चाकू से मारते रहे जब उसकी मौत हो गई तो उसके लाश को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर बसुही नदी में फेंक दिया।

(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Related posts:

CRIMEsofindia.com/fir-regarding-equipment-stolen-from-power-transformer/"class="relpost-block-single" >

बिजली ट्रांसफॉर्मर से चुराए उपकरण, एफआईआर

अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से हमला, इलाज के दौरान मौत

एसीबी की टीम ने मंडी सचिव को रिश्वत लेते दबोचा

Leave a Comment

Read Next