पूर्व में हुए विवाद में विसर्जन के दौरान युवक पर तलवार से जानलेवा हमला

अररिया फोटो:Police  जांच करती
अररिया फोटो:ब्राह्मण फेडरेशन परिजन के घर पर

अररिया 03 अक्टूबर(Crimes Of India News) । Bihar में अररिया जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के बघुआ गांव में पहले से घात लगाए बराटपुर मंडल टोला वार्ड संख्या 8 निवासी ने धीरज कुमार झा पर तलवार से जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।

धीरज कुमार झा पर तलवार से शरीर के दाहिने साइड और सिर पर प्रहार किया गया।जिससे वे बुरी तरह जख्मी हैं और Hospital में जीवन मौत से जूझ रहे हैं। मामले को लेकर सहबाजपुर पंचायत के बराटपुर वार्ड संख्या नौ की रहने वाली जख्मी धीरज कुमार झा की पत्नी रिंकी देवी ने बथनाहा थाना में टुनटुन मंडल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।दर्ज प्राथमिकी में रिंकी देवी ने बताया कि 23 सितम्बर को बघुआ मंदिर में शारदीय नवरात्र के संध्या आरती के दौरान जख्मी धीरज कुमार झा और टुनटुन मंडल के बीच विवाद हुआ था और तीखी नोंकझोंक के बीच बराबर जान मारने की धमकी देते आ रहे थे।

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि गुरुवार की शाम मां भगवती के प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस भ्रमण के क्रम में टुनटुन मंडल पिता गुलाय मंडल सैनिक रोड कल्वर्ट के पास पहले से घात लगाए हुए था और उसी क्रम में तलवार से पति धीरज कुमार झा पर जान मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया।बेहोशी की हालत में जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा घायल धीरज झा को फारबिसगंज अनुमंडलीय Hospital में भर्ती कराया गया।

आवेदन में पीड़ित के जीवन और मौत से जूझने की बात करते हुए आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।मामले को लेकर बथनाहा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 98/25 बीएनएस की धारा 115(2),128(2),118(1),118(2)117(2),109,352,352(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामले में Police ने शुक्रवार को आरोपी टुनटुन मंडल को Arrested कर लिया है।

इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद ऑल Bihar ब्राह्मण फेडरेशन की टीम जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर के नेतृत्व में गांव पहुंचकर मामले को जानकारी परिजनों से ली और घटना की निंदा की।जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने Police से मामले में Arrested आरोपी टुनटुन मंडल को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर के साथ अंजनी मिश्रा,जयप्रकाश दूबे,बीरेंद्र आनंद,सिद्धार्थ शंकर झा,सोनू झा,रामनाथ झा,अंशु ठाकुर,रोहन झा,दीपक झा,राजकुमार झा,विजय मंडल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

(Crimes Of India) / राहुल कुमार ठाकुर

Related posts:

CRIMEsofindia.com/assistant-police-sub-inspector-arrested-for-taking-bribe-of-forty-thousand-rupees/"class="relpost-block-single" >

सहायक Police उपनिरीक्षक चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

नालंदा में 99 जिंदा कारतूस और पिस्टल के साथ दो तस्कर Arrested

बनकटा Police और शातिर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़,तस्कर घायल

Leave a Comment

Read Next