ई-रिक्शा चालक ने नाबालिग छात्रा से की अश्लील हरकत, गिरफ्तार

संभल, 9 नवंबर (Crimes Of India) । जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में छह साल की नाबालिग छात्रा से obscene हरकत करने के आरोप में Police ने ई-रिक्शा चालक को Arrested किया है। आरोपी कई गंभीर धाराओं में Trial दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को स्कूल ले जाने वाला ई-रिक्शा चालक उसके साथ छेड़छाड़ करता था। परिवार ने तत्काल Police को तहरीर दी। Police ने नाबालिग का जिला Hospital में मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपित के खिलाफ संख्या धारा 75 बीएनएस एवं धारा 9एम,के,पी एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। सीओ आलोक कुमार भाटी ने बताया कि नामजद आरोपित को Arrested कर लिया गया है ।

(Crimes Of India) / Nitin Sagar

Leave a Comment

Read Next