सट्टा कारोबारी के ठिकानों पर ईडी का छापा

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में ईडी की टीम कार्यवाही के लिए पहुंची।

चित्तौड़गढ़, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । जिले के कपासन नगरपालिका के पार्षद एवं ऑनलाइन गेमिंग एप जोगणिया से जुड़े बालमुकुंद ईनाणी के 8 से 10 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है। मंगलवार सुबह से ही ईडी की टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी।फिलहाल ईनाणी के देश से बाहर होने की आशंका भी जताई जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन गेमिंग एप जोगणिया से जुड़े मनी लॉड्रिंग के केस में ईडी की एंट्री हुई और जांच शुरू कर दी है।मंगलवार तड़के करीब 5.30 बजे से ईडी के छापे पड़ने की बात सामने आई है। मनी लॉड्रिंग केस में ऑनलाइन गेमिंग एप जोगणिया के मास्टर माइंड एवं Historysheeter बालमुकुंद ईनाणी के ठिकानों पर सुपर से ही कार्रवाई शुरू कर दी गई। चित्तौड़गढ़ जिले और राजस्थान में करीब 8 से 10 स्थान पर कार्रवाई की बात सामने आई है। ईनाणी कपासन नगरपालिका का पार्षद भी है। साथ ही ऑनलाइन गेमिंग एप जोगणिया का मास्टर माइंड भी बताया गया है, जिसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हुवे हैं। छापे के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में भी चर्चाओं का दौर है। ईडी की टीम मौके पर Police जाब्ते के साथ पहुंची है। बताया गया है कि ऑनलाइन गेमिंग एप से ठगी, धमकी देने सहित कई धाराओं में बालमुकुंद ईनाणी के खिलाफ करीब एक दर्जन मामले दर्ज होकर यह कपासन थाने का Historysheeter भी है।

ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए युवाओं को फसाया

सूत्रों से क्या हवाले से खबर है कि ईनाणी पर आरोप लगा है कि किसने मोबाइल ऐप के जरिए युवाओं को सट्टे में फसाया। इसके अलावा करोड़ों रुपए फर्जी खातों से दुबई ट्रांसफर कर दिए। किसानों और मजदूरों के नाम पर खाते खुलवा कर भारी लेन-देन की पुष्टि हुई है। ईडी की टीम ईनाणी की अवैध कमाई से अर्जित संपतियों की पहचान कर रही है। इसके साथ ही इसके अन्य सहयोगियों पर भी नजर रखे हुए हैं। ईनाणी के कपासन में स्थित तालाब की पाल, सोमानी मोहल्ला, ब्रह्मपुरी और एसआर वाटिका के पास स्थित ठिकाने पर सर्वे चल रहा है। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय तथा उदयपुर में भी एक ठिकाने पर कार्रवाई की बात सामने आई है। लेकिन फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने स्थान पर कार्रवाई हो रही है।

दुबई में छुपा हो सकता है ईनाणी

सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईनाणी लंबे समय से कपासन से गायब है। पूर्व में उसकी Arrested ी भी हुई थी और जमानत पर रिहा हुआ था। इसके बाद आशंका है कि वह दुबई में अपने ठिकाने पर जाकर छिप गया हो। इसने अपना एक प्रमुख ठिकाना दुबई में बनाया हुआ है, जिसकी जानकारी भी Police पूर्व में जुटा चुकी है।

—————

(Crimes Of India) / अखिल

Leave a Comment

Read Next