सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का प्रयास, 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थाना मोदीनगर

गाजियाबाद, 07 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम कलछीना में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों ने गांव में पंचायत कर वीडियो बनाकर वायरल किया था।

Police के अनुसार, कलछीना में रहने वाले सहरोज, उमर, काजिम और नाजिम की बाइक गांव मसौदा में दूसरी बाइक से टकरा गई थी। हादसे में चार लोग घायल हुए थे। इसके बाद कई ग्रामीण गांव मसौदा पहुंचे तो वहां पर विवाद हो गया। इसके बाद वह गांव कलछीना आए और एक स्थान पर कई लोग एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने वीडियो बनाकर यह बताया कि धर्म पूछकर मारपीट की गई है, जबकि चार युवक हादसे में घायल हुए थे।

इससे माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि एसआई विकास सैनी की तहरीर पर इमरान, अकरम, फरद, फिरोज, गुलबहार, शाह आलम, कासिम, तालिब, नाजिम, सहरोज, उमर, काजिम, नाजिम और एक अज्ञात के खिलाफ आज केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश के लिए Police टीमों को लगाया गया है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/fir-registered-against-those-who-attacked-inspector-constable-two-arrested-in-police-encounter/"class="relpost-block-single" >

दरोगा – सिपाही पर हमला करने वालाें पर एफआईआर दर्ज, Police मुठभेड़ में दो Arrested

जींद : अस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर ठगे पचास लाख

बलरामपुर Police कस्टडी मौत पर उबाल : चौथे दिन भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, परिजन दोबारा पोस्टमॉर्टम और ...

Leave a Comment

Read Next