ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले एक दंपति सहित आठ गिरफ्तार

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले एक दंपति सहित आठ Arrested

नोएडा, 14 नवंबर (Crimes Of India) । थाना बिसरख Police ने ग्रेनो वेस्ट कै लॉ रेजिडेंशिंया सोसाइटी से ऑनलाइन गेमिंग एप के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शुक्रवार को एक दंपती समेत आठ लोगों को Arrested किया है। आरोपिताें की पहचान जनपद इटावा के निवासी अंकित सिंह, हिमांशु, चिराग जैन, प्रथम मिश्रा, हर्षित वर्मा, अंश वर्मा, नितिन बाबू व कीर्ति के रूप में हुई है। Police ने आरोपियों के पास से 159 बैंक पासबुक, 95 चेकबुक, विभिन्न नामों के 321 एटीएम–डेबिट कार्ड, 114 प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड, सात लैपटॉप, एक टैब, 56 मोबाइल, 39,670 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरोह “विनबज” नामक ऑनलाइन गेमिंग व बैटिंग ऐप के माध्यम से प्रतिदिन ढाई से तीन हजार लोगों को झांसा देकर रोज 8 से 10 लाख रुपये तक की ठगी करने का धंधा चला रहा था। यह गैंग अबतक हजारों लोगों से सात करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि Police को सूचना मिली कि एक गिरोह लॉ रेजिडेंशिंया सोसाइटी के फ्लैट नंबर -2101 टॉवर-1 में बैठकर लैपटॉप और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन गेमिंग के बहाने लोगों से धोखाधड़ी कर रहा है। Police ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फ्लैट के अंदर एक टेबल पर लैपटॉप, मोबाइल, सिम कार्ड, बैंक पासबुक और चेकबुक का ढेर लगा हुआ था। कई आरोपित लैपटॉप पर लाइव गेमिंग और बैंटिंग की कमांड्स चला रहे थे और लोग फोन पर हार-जीत की बाजी लगा रहे थे। Police ने सभी आठ आरोपियों को मौके से ही Arrested कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह विनबुज नाम से एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप चलाते हैं। जिसमें क्रिकेट, कैसिनो, एविएटर, रूलेट और हरालाल (नंबरिंग गेम) जैसे खेलों की आड़ में बैटिंग कराते हैं।

गिरोह सबसे पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर गेमिंग विज्ञापन चलवा कर लोगों को लालच देता था। इनके नेटवर्क में लियो नाम का व्यक्ति लिंक उपलब्ध कराता था। जिसके जरिए लोग उनकी फर्जी वेबसाइट पर पहुंचते थे। इसके बाद आरोपित उनसे गेम खेलने के लिए पैसे जमा कराने के नाम पर धनराशि लेते थे और उनके अकाउंट में काल्पनिक प्वाइंट व करेंसी डालते थे। शुरुआत में छोटी राशि जिताकर यूजर को लालच में डाला जाता था। जिससे वह दोबारा और अधिक पैसा लगाए। जैसे ही लोग बड़ी रकम लगाते, ऐप में उन्हें लगातार हारने पर मजबूर किया जाता और उनकी पूरी राशि हड़प ली जाती। इस तरह आरोपी प्रतिदिन 8-10 लाख रुपये तक की ठगी कर रहे थे।

—————

हिन्दुस्तान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/motorcyclist-dies-in-road-accident/"class="relpost-block-single" >

सड़क हादसे में Motorcycle सवार की मौत

महिला के बैग से 10 लाख रुपये के जेवरात पार

बहरूपिये बाबा का झांसा हथकड़ी के साथ हुआ खत्म

Leave a Comment

Read Next