लखनऊ के मड़ियांव इलाके में जुआ खेलते सपा नेता समेत आठ गिरफ्तार

लखनऊ, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के लखनऊ जनपद में मड़ियांव थाना अंतर्गत प्रेमनगर काकोली गांव में शनिवार देर रात को जुआ खेलते आठ लोगों को Arrested किया गया है। Arrested जुआरियाें में एक सपा नेता भी शामिल हैं। Police ने Trial दर्ज कर इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने रविवार को बताया कि उपनिरीक्षक नितिन कुमार Police टीम के साथ नौबास्ता Police चौकी के खुदान की ओर गश्त पर थे। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग प्रेमनगर के काकौली में खाली खेत पर बनी टट्टर की बनी एक झोपड़ी में जुआ खेल रहे हैं। Police टीम ने माैके पर पहुंचकर घेराबंदी करते सभी आराेपिताें काे पकड़ लिया। Police ने जुए की फड़ से ताश की गड्डी 19,220 रुपये बरामद किए हैं।

पकड़े गए जुआरियाें में नौबस्ता निवासी उत्तम दीक्षित, मड़ियाव का बलजीत सिंह, अरविंद जायसवाल, गोपी सिंह, सरबजीत यादव, मनीष कुमार, अमर सिंह और बच्चा यादव हैं। इनमें सरबजीत यादव एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है। वह फैजुल्लागंज वार्ड से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है और उस पर कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। Police का कहना है कि छापे में मौके से कई अनैतिक गतिविधियों की भी जानकारी हाथ लगी है, जिसकी जांच की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / दीपक

Leave a Comment

Read Next