
जौनपुर, 05 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जौनपुर जिले में गौराबादशाहपुर थाना Police ने शुक्रवार को वाहन चोर गिरोह के आठ अपराधियों को Arrested किया हैं। इनके पास चोरी की 10 Motorcycle बरामद हुई हैं।
अपर Police अधीक्षक (नगर) आयुश श्रीवास्तव ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 28 नवंबर को गौराबादशाहपुर थाना के ग्राम नयपूरा निवासी प्रिंस पांडे ने Motorcycle चोरी की लिखित तहरीर थाने में दी थी। इसको लेकर Police जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सूचना पर गुरुवार रात कुरेथू तिराहे के पास से खड़े आठ संदिग्धों को Police ने हिरासत में ले लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद Police ने उनकी निशानदेही पर 10 Motorcycle बरामद कर ली।
एएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों में शिवम यादव, सोनू यादव, सिकंदर यादव, शशिकांत यादव, रतन सागर यादव, हेमंत यादव, सत्यम पाल गजना और अभिषेक यादव शामिल हैं।
अभियुक्तों ने स्वीकारा कि वह सभी लोग जौनपुर व गैर जनपदों से Motorcycle चोरी करके उसका नंबर प्लेट बदलकर प्रयोग में लाते थे। बाद में उन्हें उचित दामों में बेचकर मिले पैसों को आपस में बांटकर अपने शौक को पूरा करते थे।
एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों को Arrested कर जेल भेज दिया गया हैं। ———-
(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

