
गाजियाबाद, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद गाजियाबाद में रहने वाले एक युवक की सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक युवती से आठ दिन पूर्व दोस्ती हुई। आरोप है कि युवक ने उसे वेव सिटी थाना क्षेत्र में बुलाया तथा एक कैफे के कमरे में लेजाकर उसके साथ जबरन Rape किया और उसकी obscene वीडियो बना ली। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।
Police आयुक्त जे रविंदर गौड के मीडिया प्रभारी ने बताया कि Police को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह पांच महीने से ग्रेटर नोएडा में अपनी बड़ी बहन के साथ रह रही है, उसके पास कोई मोबाइल फोन नहीं है। वह अपनी बहन के फोन में इंस्टाग्राम आईडी का प्रयोग करती है, जिसके माध्यम से उसकी 8 दिन पूर्व दोस्ती डासना निवासी युवक रिहान से हुई। उनकी आपस में काफी बातें होने लगीं। इसी दौरान युवक ने युवती को 7 अक्तूबर दोपहर को गाजियाबाद के क्रेजी कैफे आईएमएस कॉलेज के पास बुलाया।
वहां कैफे में लगभग 15 मिनट बैठकर बातें हुईं तथा वहीं कैफे के अन्दर एक कमरा था, जिसमें जाकर युवक ने युवती को आवाज देकर बुलाया। युवती उसकी आवाज सुनकर कमरे में अंदर गई तो युवक ने कमरे का अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि युवक रिहान ने जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया तथा वीडियो बनाया और फोटो भी लिए। युवती खूब चीखी और चिल्लाई लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया।
उन्होंने बताया कि थाना वेब सिटी में युवती ने डासना निवासी युवक रिहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सहायक Police आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक रिहान के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर Police विधिक कार्रवाई कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

