
गौतमबुद्ध नगर, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । थाना बिसरख क्षेत्र में अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा अंधाधुंध Firing कर जनता में भय पैदा करने तथा Police को झूठी सूचना देने के मामले में Police ने आठ लोगों के खिलाफ Trial दर्ज किया है। Police ने इस बाबत कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
Police आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रोजा जलालपुर के चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बीती रात को थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 सितंबर की रात 1:15 बजे उन्हें सूचना मिली कि राहुल पहलवान ने Police कंट्रोल रूम को सूचना दी है कि अज्ञात बदमाशों ने उनके भाई को गोली मार दी है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी Police बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर उन्हें विकास यादव, राहुल यादव, विकल यादव, आशु शर्मा आदि मिले। इन्होंने पूछताछ में बताया कि ये लोग ग्राम सादुल्लापुर के रहने वाले अपने दोस्त यश नागर आदि के साथ घर वापस आ रहे थे, तभी उनकी मारूति बलेनो कार पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ Firing की। उन्होंने बताया कि जब कार का निरीक्षण किया गया तो उसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी थी। बोनट पर दो गोली तथा शीशे पर दो गोली लगने के निशान पाए गए। उन्होंने बताया कि चारों का मेडिकल परीक्षण करवाया गया तो यह बात सामने आई कि इन लोगों ने मदिरा पी रखी है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान Police को पता चला कि विकास यादव, विकल यादव, आशु शर्मा, राहुल यादव, यश नागर, अभिषेक कसाना उर्फ अन्नु और रितिक का आपराधिक इतिहास है। इन लोगों का जनता में काफी भय है। ये लोग अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए घटना वाली रात को अंधाधुंध Firing किए और Police को झूठी सूचना दी कि उनके ऊपर गोली चलाई गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी की शिकायत पर Indian Judicial Code की धारा 125, 248, 231, 217, 229, 240, 61(2), 3(5), आपराधिक कानून अधिनियम 7 आदि के तहत Trial दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आज सुबह को Police द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

