
उरई, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । एट थाना क्षेत्र में बीते दिनों चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था। Police अधीक्षक दुर्गेश कुमार के कुशल नेतृत्व में एट कोतवाली Police ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को Arrested किया है।
एसपी ने बताया कि मंगलवार को एट Police नेशनल हाईवे सोमई कट, ग्राम सोमई के पास से दो अभियुक्त बबलू गुप्ता (23) और वसीम (28) को Arrested किया है। Police ने अभियुक्तों के पास से तमंचा, एक जिंदा कारतूस पीली धातु (सोना) से बनी 02 अंगूठियां, 02 चूड़ियां, 01 चेन, 03 बैटरी, लगभग 02 क्विंटल लोहे का कबाड़, चोरी किए गए 2,130 रुपये नकद, एक ऑटो रिक्शा (यूपी UP-92-एटी-3405) बरामद किया है। Police के मुताबिक बबलू पर दो व वसीम पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। Police यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह अभियुक्त अन्य घटनाओं में भी शामिल तो नहीं हैं।
———–
(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

