अट्ठारह दिन के मासूम की संदिग्‍ध हालात में मौत : नरबलि की आशंका

jodhpur

पिता ने दर्ज कराई अपनी सालियों के खिलाफ एफआईआर, घर में रोजाना कलह हो सकती है वजह, एफएसएल टीम पहुंची

जोधपुर, 15 नवम्बर (Crimes Of India) । शहर के रातानाडा स्थित नेहरू कॉलोनी में श‍निवार सुबह 18 दिन के मासूम की संदिग्‍ध हालात में मौत को लेकर सनसनी फैल गई। बच्चे की मौत पर नरबलि की आशंका भी जताई जाती है। बच्चा अपने मौसी के घर में था। पिता ने बच्चे की मौसियों पर Murder की आशंका जाहिर करते हुए एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी है। दोपहर में मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का Post Mortem कराया गया है। बच्चें की संदिग्‍ध हालात में मौत की खबर पर Police के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। टीम ने साक्ष्य जुटाए है। मगर Police ने मौका ए हालात का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। पूछताछ के लिए बच्चे के मौसी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि नेहरू कॉलोनी निवासी पूनाराम सांसी के पहले से एक बेटा है। हाल में 18 दिन पहले उसके एक और बेटा हुआ था। दूसरा बेटा अपनी मौसी के पास मां के साथ था। आज सुबह उसे सूचना मिली कि बच्चे की मौत हो गई। उसे Hospital लाया गया है। Hospital से Police को सूचना मिली थी। इस पर रात्रिकालीन अधिकारी Hospital पहुंचे और फिर संबंधित थाने में सूचना दी।

थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि बच्चें की संदिग्‍ध हालात में मौत को लेकर उसके पूनाराम की तरफ से अपनी सालियों के खिलाफ Murder में रिपोर्ट दी गई है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए है। डीसीपी पूर्व शाहिन सी., एसीपी पूर्व प्रतीक सिंह और खुद थानाधिकारी ताडा भी वहां पहां पहुंचे।

गला दबाकर मारने की आशंका, घर में होती कलह :

मासूम की मौत को लेकर आशंका है उसकी Murder गला दबाकर की गई है। आस पास पड़ौस से Police को यह भी जानकारी मिली कि परिवार के लोग आपस में झगड़ते रहते थे। ये भी आशंका व्‍यक्‍त की गई है कि कहीं घर में चल रही कलह को समाप्‍त करने के लिए तो नरबलि जैसा कदम तो नहीं उठाया गया है । फिलहाल Police हर पहलु पर जांच में जुटी है। मौत की वजह Post Mortem रिपोर्ट से चल पाएगी।

(Crimes Of India) / सतीश

Leave a Comment

Read Next