जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की किया हत्या

अररिया फोटो:Police  जांच करती

अररिया 22 नवम्बर(Crimes Of India) ।

जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के टेकनी गांव वार्ड संख्या 03 में अहले सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दीनानाथ विश्वास उम्र करीब 50 वर्ष पिता दरोगी विश्वास के रूप में हुई है।

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि दीनानाथ विश्वास बीते कल सुबह 08 बजे घर से निकला था, लेकिन रात भर वापस घर नहीं आए। सुबह ग्रामीणों ने घर के बगल स्थित एक गड्ढे में उनका शव पड़ा देखा और तुरंत Police को सूचना दी।

सूचना पाकर महलगांव थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुँची महलगांव थाना Police , एसडीपीओ सुशील कुमार एवं फॉरेंसिक टीम, घटनास्थल की जांच की।

शव की स्थिति और आसपास के हालात को देखते हुए Police ने मामले को संदिग्ध मानते हुए छानबीन शुरू कर दी है। शव को Post Mortem के लिए अररिया सदर Hospital भेजा गया है। महलगांव थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार मृतक और आरोपी पक्ष दोनों आपस में सगे भाई हैं।

उल्लेखनीय है कि मृतक और आरोपी का माता एक,लेकिन पिता अलग अलग है।वही मृतक के परिजन का आरोप है की हरीशचंद विश्वास पिता स्व. उम्मन विश्वास, मंजुला देवी पति हरीश चंद विश्वास ग्राम टेकनी वार्ड संख्या 3 ने कुछ अपराधियों के साथ मिलकर Murder किया है।

लंबे समय से जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था।परिजनों का दावा है कि इससे पहले भी इसी विवाद को लेकर मृतक की मां बेचनी देवी और बेटे सतीश की Murder कर दी गई थी। अब पिता दीनानाथ की मौत से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

मृतक अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए हैं, जिसमें नीतीश उम्र 16 वर्ष,रंजीत उम्र 10 वर्ष और बेटी आशा कुमारी उम्र 13 वर्ष हैं। Police ने कहा सभी पहलुओं पर जांच जारी है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

(Crimes Of India) / राहुल कुमार ठाकुर

Leave a Comment

Read Next