
जलपाईगुड़ी, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजगंज थाने की Police ने एक नाबालिग लड़की से Rape के आरोप में एक बुजुर्ग को Arrested किया है। Arrested आरोपित का नाम डालिम मोहम्मद (61) है। वह राजगंज थाना क्षेत्र का निवासी है।
Police सूत्रों के अनुसार, राजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग लड़की पिछले कुछ समय से शारीरिक रूप से बीमार थी। शुक्रवार को जब उसे राजगंज ग्रामीण Hospital ले जाया गया, तो चिकित्सकों ने बताया कि नाबालिग लड़की गर्भवती है। इसके बाद नाबालिग लड़की ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।
कथित तौर पर आरोप है कि कुछ महीने पहले इलाके के एक बुजुर्ग ने नाबालिग लड़की के साथ जबरन Rape किया था। इसके बाद परिवार की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। Police ने जांच की और बुजुर्ग व्यक्ति को Arrested कर लिया।
आरोपी के खिलाफ विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजगंज थाने की Police आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Crimes Of India) / सचिन कुमार

