चिट्टा तस्करी में बुजुर्ग भी पीछे नहीं, 75 वर्षीय वृद्ध सहित दो गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 05 नवंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत Police ने बुधवार को एक 75 वर्षीय बुजुर्ग सहित दो व्यक्तियों को चिट्टा (हेरोइन) के साथ Arrested किया है। यह कार्रवाई संजौली थाना Police द्वारा की गई। Police को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को की गई। इस कार्रवाई में दोनों आरोपी भट्टाकुफर क्षेत्र से पकड़े गए।

Police के अनुसार Arrested किए गए आरोपियों की पहचान वीर चंद पुत्र स्वर्गीय हर्शी राम, निवासी गांव सोनाधार, डाकघर फराल, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला (वर्तमान में किराएदार भट्टाकुफर, शिमला), उम्र 75 वर्ष और सुनील पुत्र हरि कृष्ण, निवासी गांव सांगटी, डाकघर संजौली, जिला शिमला के रूप में हुई है। Police ने उनके कब्जे से 6.580 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है।

Police के मुताबिक जब गश्त के दौरान टीम को नशे की गतिविधियों की गुप्त जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर छापा मारा गया। तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों से चिट्टा बरामद हुआ, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही Arrested कर लिया गया।

संजौली थाना Police ने इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस नशे के कारोबार से जुड़े हुए थे।

Police यह भी पता लगाने में जुटी है कि दोनों आरोपी यह नशा कहां से लाते थे और किन लोगों तक इसकी सप्लाई करते थे। वहीं, इस मामले में एक बुजुर्ग व्यक्ति का शामिल होना Police और समाज दोनों के लिए चिंता का विषय है।

एसएसपी Police संजीव गांधी का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

Leave a Comment

Read Next