
लखनऊ, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बुजुर्ग महिला की Murder कर दी गई। प्रारंभिक जांच में Police इसे लूट का विरोध करने पर की गई Murder मान रही है। मृतका की पहचान यशोदपुरम सेक्टर आई में रहने वाली नीलमा श्रीवास्तव (74) के रूप में हुई है।
पड़ोसियों ने बुधवार सुबह घर का दरवाजा खुला देखा तो अंदर जाकर देखा। अंदर पहुंचने पर पड़ाेसी बुजुर्ग का शव जमीन पर पड़ा देख घबरा गए और तुरंत 112 नंबर पर Police काे सूचना दी। मौके पर पहुंची Police को शव घर के पीछे वाले कमरे में मिला। गले पर चोट और दबाव के निशान थे। कमरे में सामान बिखरा था और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। Police ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
एडीसीपी गोपी नाथ सोनी ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक महिला नीलमा बीमार रहती थीं और टिफिन सर्विस चलती थी। वह घर में अकेली रहती थीं। उन्हाेंने कहा कि घटना गंभीर है। लूट के कारणों की जांच की जा रही है। माैके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में रात 2:33 बजे एक संदिग्ध युवक शॉल ओढ़े हुए घर के पास से गुजरता दिखा है। Police उसकी पहचान में जुटी हुई है।
—————
(Crimes Of India) / Harsh Gautam

