विद्युत विभाग का स्टोर कीपर रिश्वत लेते ट्रैप

विधुत विभाग का स्टोर कीपर रिश्वत लेते ट्रेप

जयपुर, 11 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टोक टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पीपलू जिला टोंक के सहायक हेल्पर प्रथम (स्टोर कीपर) दीपक सिंह यादव को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो Police महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी टोंक को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके खेत पर नया विद्युत कनेक्शन स्वीकृत हुआ था। डीपी के अलावा अन्य सामान इश्यू किये जा चुके थे। डीपी जारी करने के आदेश हो चुके थे। जहां सहायक हेल्पर प्रथम (स्टोर कीपर) दीपक सिंह यादव डीपी देने की एवज में दस हजार रुपये रिश्वत मांग कर रहा है। जिस पर टीएलओ और अतिरिक्त Police अधीक्षक झाबरमल ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपित दीपक सिंह यादव को परिवादी सेआठ हजार रुपये रिश्वत अपने कार्यालय की टेबल पर रखे कागज पर परिवादी से रखवायी गई।वहीं एईएन कार्यालय पीपलू में चल रहे निर्माण कार्य में से अज्ञात मजदूर को रिश्वत टेबल से उठाकर भगा दिया। काफी तलाश करने पर रिश्वत राशि एईएन कार्यालय से नाथडी चौराहे पर जाने वाले आम सडक पर स्थित बोपता खाल के पास रोड के दाहिने साइड के गड्ढे से बरामद हुई। जिस पर दीपक सिंह यादव को रिश्वत लेते Arrested किया है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next