
जयपुर, 1 दिसंबर (Crimes Of India) । जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने सोमवार को मनोहरपुर क्षेत्र में सतर्कता जाँच के दौरान 3 विभिन्न परिसरों में विद्युत चोरी पकड़ी। इनमें से एक उपभोक्ता घरेलू श्रेणी से अघरेलू श्रेणी में लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर सेंटर चलाता हुआ पाया गया एवं 2 उपभोक्ता सर्विस लाइन में कट लगाकर उससे अवैध तार को अपने लोड साइड से जोड़कर विद्युत चोरी करते पाये गये। अधीक्षण अभियन्ता (सतर्कता) शबी.एल शर्मा ने बताया कि इन मामलों में वीसीआर भरकर 4.52 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। मौके पर कनेक्शन काटकर मीटर एवं अवैध केबल जब्त कर लिए गए।
—————
(Crimes Of India) / राजेश

