
देवरिया, 12 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के देवरिया जिले में बनकटा Police और शातिर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Police अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बनकटा Police को बड़ी सफलता मिली है। Police टीम ने एक पिकअप वाहन से 11 गौवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए एक शातिर पशु तस्कर दिलीप सोनकर पुत्र छोटे लाल सोनकर निवासी परसिया करकटही थाना खुखुन्दू, जनपद देवरिया को एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ Arrested किया था।
अभियुक्त दिलीप सोनकर ने पेट दर्द की शिकायत की, जिस पर स्थानीय Police उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी। इसी दौरान दास नरहिया मोड़ के पास उसने वाहन से उतरने की अनुमति ली और उप निरीक्षक की पिस्टल छीनकर भागते हुए Police टीम पर Firing कर दी। जवाबी कार्रवाई में Police की गोली उसके पैर में लगी। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है। Police द्वारा नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(Crimes Of India) / ज्योति पाठक

