मुठभेड़ : 25 हजार का इनामी गैंगस्टर रामजी पटेल गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Police  मुठभेड़

उरई, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । आटा थाना क्षेत्र में सोमवार रात Police और 25,000 रुपए के इनामी कुख्यात गैंगस्टर रामजी पटेल के बीच हुई मुठभेड़ में वह गोली लगने से वह घायल हो गया। Police ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे Police अधीक्षक डॉ. धुरेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

घटना आटा थाना क्षेत्र के उकासा जाने वाले मार्ग पर स्थित एक यात्री प्रतीक्षालय के पास हुई। Police को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि ग्राम संधी निवासी कुख्यात गैंगस्टर रामजी पटेल किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाकर गोविंदम होटल की ओर जा रहा है। इस सूचना के आधार पर जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी और थाना आटा प्रभारी अजय कुमार ने संयुक्त टीम बनाकर मुठभेड़ की रणनीति तैयार की और संदिग्ध का इंतजार करने लगे। जैसे ही Police टीम ने रामजी पटेल को रोकने का प्रयास किया, उसने बिना किसी चेतावनी के Police पर तीन राउंड Firing कर दी। आत्मरक्षा और स्थिति पर नियंत्रण के लिए Police को जवाबी Firing करनी पड़ी, जिसमें एक गोली रामजी पटेल के पैर में लगी। गोली लगने के बाद वह घायल अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा। Police ने तुरंत उसे काबू में ले लिया और प्राथमिक उपचार के बाद Hospital पहुंचाया, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Police अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि Arrested रामजी पटेल एक कुख्यात और सक्रिय Criminal है। उसके खिलाफ जिले में दो दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा, Uttar Pradesh गैंगस्टर एक्ट के तहत भी उस पर दो मामले चल रहे हैं। उसकी Arrested ी पर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित था। एसपी ने बताया कि रामजी पटेल लगातार सक्रिय था और हाल ही में भी किसी बड़े अपराध की साजिश रचने में शामिल होने की सूचना Police को मिली थी।

—————

(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

Leave a Comment

Read Next