महाराष्ट्र के बदमाशों से मुठभेड़,2 घायल समेत 3 आरोपित गिरफ्तार

जानकारी देते हुए एसपी सिटी
घायल बदमाशों को लेकर जाती हुई Police

झांसी, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के झांसी जिले में थाना नवाबाद Police और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही में मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को दबोच लिया। इनमें से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। तीनों के पास से 24 घंटे पूर्व हुई चोरी की दो घटनाओं के 2 लाख रुपये, कागजात और अवैध तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बीती रात थाना नवाबाद क्षेत्र के जेल चौराहे व नगर निगम पार्किंग के पास से बदमाशों ने दो अलग अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिनमें पीड़ितों की तहरीर के आधार पर Trial दर्ज कर Police की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच जानकारी मिली कि उक्त बदमाश सुकवा डुकवा रेलवे कालोनी के जंगल में छिपे हैं और कोई दूसरी योजना बना रहे हैं। सूचना पर स्वाट व नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल Police टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सुकवा डुकवा रेलवे कालोनी में मन्दिर के पीछे कच्चे रास्ते पर चेकिंग के दौरान Police को देख तीन बदमाश भागते हुए Firing करने लगे। Police की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए जबकि एक को दबोच लिया गया। आरोपितों ने अपने नाम गनेश नारायण नायडू पुत्र नारायण नायडू,सत्ती पुत्र मारमुत्तू नायडू व विश्वनाथ पुत्र नारायण नायडू निवासीगण वालीपाडा करंजीखुर्द तालुका थाना नवापुर जनपद नंदूरवार महाराष्ट्र बताए। आरोपित गनेश नारायण नायडू व सत्ती Police मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हैं और दोनों को उपचार के लिए Hospital भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर व 4 खोखा राउण्ड व 2 जिंदा कारतूस व चोरी का माल (2 लाख रुपये नकद व कागजात) बरामद किया गया है।

एसपी सिटी ने बताया कि अपरोपितों ने पूछताछ में साथी अविनाश पुत्र मरन्ना नायडू निवासी वालीपाडा करंजीखुर्द तालुका थाना नवापुर जनपद नंदूरवार महाराष्ट्र व महिला सुबलू पत्नी बाबू नायडू के नाम प्रकाश में आये, जिनकी तलाश की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Leave a Comment

Read Next