कंपनी से मोबाइल फोन की डिस्प्ले चोरी करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

थाना ईकोटेक ३

गौतम बुद्ध नगर, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । गौतम बुद्ध नगर के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में स्थित मोबाइल फोन के पार्ट्स बनाने वाली एक कोरियाई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने वहां कार्यरत एक इंजीनियर के खिलाफ Trial दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि उसने मोबाइल फोन के डिस्प्ले चोरी किए, जिसकी कीमत लाखों रुपये है। Police ने आरोपित को Arrested कर लिया है।

थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि उद्योग विहार-दो में स्थित मोबाइल फोन बनाने वाली एक कोरियाई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर क्यूंग जून ली ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसमें बताया कि सचिन सोलंकी पुत्र रविंद्र सोलंकी उनकी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके अनुसार वह कंपनी में बनाए जा रहे मोबाइल फोन की डिस्प्ले को चोरी करके जा रहा था। गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने जब तलाशी ली तो वह चोरी के सामान सहित पकड़ा गया। उनके अनुसार सचिन सोलंकी ने सुरक्षा कर्मियों के साथ गाली-गलौज की तथा उन्हें धक्का देकर वहां से भाग गया। उनके अनुसार सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि आरोपित ने पूर्व में भी मोबाइल डिस्प्ले चोरी किया है जिसकी कीमत लाखों रुपये है। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने सचिन सोलंकी द्वारा कंपनी से सामान चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police ने आरोपित को Arrested कर लिया है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next