गुरुग्राम में खाली प्लॉट में कूड़ा फेंकने के विवाद पर इंजीनियर की हत्या

मृतक गौरव की फाइल फोटो

गुरुग्राम, 27 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के भांगरोला गांव में खाली प्लॉट में कूड़ा फेकना पड़ोसी को इतना नागवार हुआ कि उसने कूड़ा फेंकने वाले की Murder ही कर दी। वह पेशे से इंजीनियर था। उसकी पहचान गौरव निवासी बिजनौर, Uttar Pradesh के रूप में हुई है। फिलहाल वह भांगरोला में किराए के मकान में रहता था। गुरुवार को जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि Police ने Murder का मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

Police के अनुसार 20 नवंबर को गौरव ने घर के पास खाली प्लॉट में कचरा फेंक दिया था। इससे पड़ोसी दीपक यादव नाराज हो गया और उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़े के दौरान दीपक ने गौरव के सिर पर जोरदार डंडा मारा। इससे गौरव लहूलुहान हो गया और उसे Hospital में भर्ती कराया गया। Hospital में सात दिन इलाज चलने के बाद बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई। Police ने कार्रवाई करते हुए पड़ोसी दीपक यादव के खिलाफ Murder का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। Police का कहना है कि जल्द ही आरोपित को Arrested कर लिया जाएगा।

——————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/in-29-minutes-four-miscreants-stole-jewelery-and-cash-worth-lakhs-from-three-houses/"class="relpost-block-single" >

29 मिनट में चार बदमाशों ने तीन घरों से उड़ाए लाखों के जेवरात व नकदी

एंटी करप्शन टीम ने ग्राम सचिव को 20 हजार रिश्वत लेते किया Arrested

Police मुठभेड़ में पकड़ा गया लूट का आरोपित

Leave a Comment

Read Next