जल्द टोल काटने की बात कहने पर भड़के टोल कर्मी ने युवक काे पीटा

महोबा, 23 नवंबर (Crimes Of India) ।Uttar Pradesh के महोबा जनपद में टोल प्लाजा पर जल्द टोल काटने की बात कहने पर भड़के टोल कर्मी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बस सवार युवक का गिरेबान पकड़ लिया। कमरे में ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की और विरोध करने पर उसका मोबाइल भी तोड़ दिया । पीड़ित की तहरीर पर Police ने टोल कर्मी समेत तीन लाेगों के खिलाफ Trial दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

जनपद के महाेबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम चौका निवासी रामऔतार कुशवाहा ने बताया कि 21 नवंबर को वह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित पदयात्रा में शामिल होने के लिए अन्य लोगों के साथ बस से कुलपहाड़ जा रहा था। बम्हौरी कुर्मिन स्थित टोल प्लाजा के पास बस के पहुंचने पर टोल कटने में बहुत समय लगा। जहां उसने शालीनता से टोल कर्मी धर्मेंद्र से थोड़ा जल्दी टोल काट लेने की बात कही जिस पर वह भड़क गया और उसकी गिरेबान पकड़कर कमरे में ले गया। जहां गालियां देते हुए उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उसकी जेब में मोबाइल भी रखा था, वह भी दबंग टोल कर्मी ने तोड़ दिया। उसके साथ दो अज्ञात लोगों ने भी मारपीट की है। रविवार को महोबकंठ थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर Trial दर्ज किया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / उपेन्द्र द्विवेदी

Leave a Comment

Read Next