इटावा पुलिस ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार,

J
Y
U

हथियार कारतूस चोरी की बाइक और सोने चांदी के आभूषण बरामद

इटावा, 12अक्टूबर(Crimes Of India) । उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना बकेवर Police से हुई मुठभेड़ में Historysheeter बदमाश को मुठभेड़ में घायल हो गया। Police ने Arrested बदमाश के पास से अवैध तमंचा कारतूस चोरी की Motorcycle और सोने चांदी के आभूषण और नौ हजार रुपए की नगदी बरामद की है।

वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीती रात थाना बकेवर Police को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि Historysheeter बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र में आ था है सूचना मिलने पर Police ने महासिंहपुर नहर पुल वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया इसी दौरान एक Motorcycle औरैया की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे Police टीम के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार युवक द्वारा Police टीम पर जान से मारने की नियत से Firing कर दी थाना बकेवर Police ने बाइक सवार का पीछा करना शुरू कर दिया जिसपर बाइक सवार युवक ने फिर से Firing करना शुरू कर दिया जिसमें एक गोली थानाध्यक्ष की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। आत्मरक्षा में Police की तरफ से की गई जबाबी Firing में एक गोली बाइक सवार दाएं पैर में लगी जिसके बाद वह घायल होकर सड़क पर गिर गया और Police टीम ने उसे Arrested कर लिया। पकड़े गए बदमाश ने Police पूछताछ में अपना नाम नन्हे उर्फ नन्हेलाल बताया Police ने Arrested बदमाश के पास से एक अवैध देशी तमंचा दो जिंदा चार खोखा कारतूस दो अंगूठी, एक जोड़ी पायल, दो नाक की बाली, एक बाल चोटी, नौ हजार रुपए की नगदी और दो पीतल के कलश और चोरी की अपाचे Motorcycle बरामद की है। उन्होंने बताया कि Arrested Historysheeter बदमाश औरैया जनपद के दिबियापुर का निवासी है और इसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

—————

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Leave a Comment

Read Next