इटावा: पुलिस मुठभेड़ में टप्पेबाज गिरफ्तार, पैर में लगी गाेली

H

इटावा, 01 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के इटावा जनपद में थाना जसवन्तनगर Police ने महिला के साथ टप्पेबाजी करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में Arrested कर लिया। Police की गोली लगने से वह घायल हाे गया।

वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार शाम पत्रकरों को बताया कि थाना जसवन्तनगर Police सिरहौल नहर पुल के पास वाहनाें की चेकिंग कर रही थी। इसी दाैरान एक Motorcycle को Police टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक बाइक को लेकर भागने लगा। Police टीम ने उसे घेरा लिया। स्वयं को घिरता हुआ देख बाइक सवार युवक ने Police टीम पर Firing शुरू कर दी।

Police टीम ने जवाबी Firing की तो एक गोली बाइक सवार युवक के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। Police ने उसे Arrested कर लिया। उसकी पहचान कानपुर देहात के नौरंगाबाद लालपुर निवासी अमजद उर्फ अजमत के रूप में हुई। Police ने उसके पास एक सोने की चेन, एक जोड़ी कान की बाली, दो हजार रुपये, तमंचा के साथ एक खोखा एक जिंदा एक मिस कारतूस और Motorcycle बरामद हुई है। उसने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि अपने साथी के साथ मिलकर महिला से टप्पेबाजी की थी। Police अभिरक्षा में आरोपित को इलाज के लिए Hospital भेजा है। ————-

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-registered-for-sending-threatening-messages-and-obscene-photos-and-videos-of-the-girl-to-her-fiance-on-instagram/"class="relpost-block-single" >

मंगेतर को इंस्टाग्राम पर धमकी भरे मैसेज व युवती के obscene फोटो व विडियो भेजने के आरोप में केस दर्ज

शिमला : चाचा की तिजोरी में भतीजे की सेंधमारी, पौने दो लाख की नकदी चुराई

रोहित गोदारा गैंग को बड़ा झटका : 25 हजार का इनामी बदमाश रितिक उर्फ रितु Arrested

Leave a Comment

Read Next