
युवाओं ने केंडिल मार्च निकाल Police हाय हाय के लगाये नारे
हमीरपुर, 20 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के सरीला क्षेत्र के जरिया थाना अंतर्गत बोखर गांव में हुई महिला की निर्मम Murder का Police द्वारा खुलासा नहीं करने पर सेकड़ों युवाओं ने जरिया स्टैंड से तहसील परिसर तक कैंडिल मार्च निकाल कर जल्द खुलासा करने कि मांग की। पीड़ित परिवार ने Murder के बाद लगातार न्याय की गुहार लगाई, परंतु प्रशासन की निष्क्रियता से निराश होकर पूरा परिवार भय के कारण गांव छोड़कर पलायन कर गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बौखर निवासी शीला रानी पत्नी नंदराम की Murder 20 सितंबर की रात्रि में Murder कर दी गई थी। घटना के बाद से ही परिवार न्याय की उम्मीद में थाना जरिया से लेकर जिला मुख्यालय तक दौड़ लगा चुका मगर Police Murder रों तक नहीं पहुंच सकी। परिवार ने Murder के खुलासे के लिए Police महानिदेशक को प्रार्थना पत्र भेजकर मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

