राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति के पूर्व अध्यक्ष के बेटे के साथ इवेंट कंपनी ने की बदसलूकी, मुकदमा दर्ज

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ने बीती रात साेमवार को थाना सेक्टर 63 में एक इवेंट कंपनी के खिलाफ Trial दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि उन्होंने बॉलीवुड के सिंगर ने उनके बेटे को एक इवेंट के लिए बुलाया तथा उनके साथ जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली गलौज की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही है।

Police आयुक्त लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग तथा वर्तमान भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरुण हलदर ने अपनी शिकायत में आराेप लगाया है कि जेआरएनवाई (जर्नी) इवेंट्स कंपनी का संचालन करने वाले यशवर्धन गोयल ने उनके जाने- माने बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बेटे अनुराग हलदर को क्रिमिनल धमकी दी है और उनका हरासमेंट के साथ जाति सूचक शब्द कहा गया।

उनके अनुसार 11 अक्टूबर को उनके बेटे अनुराग किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था जहां इवेंट ऑर्गेनाइज करने वाले यशवर्धन गोयल के कंपनी पदाधिकारियाें ने इवेंट से पूर्व उनके बेटे और उनके सहकर्मी पलास के साथ सेक्टर 63 एक बैठक की, जिसमें कहा गया कि जब लखनऊ स्थित कार्यक्रम स्थल पर प्रोग्राम शुरू हुआ तो वहां बिजली कट गई। उनके बेटे ने इवेंट एजेंसी से बिजली की सप्लाई और साफ सफाई की बात की तो विक्रांत और यशवर्धन गोयल आदि ने फोन पर गाली-गलाैज करना शुरू कर दी। गलत भाषा का इस्तेमाल किया तथा छात्रों को उनके खिलाफ उकसाया। इवेंट बाधित होने से छात्र आक्रोश में आ गए तथा उनके बेटे की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। उन्होंने इस मामले की शिकायत लखनऊ के Police कमिश्नर से की। मौके पर पहुंची Police ने मामले को संभाला।

पीड़ित के अनुसार इस घटना में उनके बेटे को काफी मानसिक आघात हुआ। उसको अपशब्द कहा गया तथा जाति सूचक गालियां दी गई। Police ने इस मामले में जर्नी इवेंट कंपनी के निदेशक यशवर्धन गोयल तथा विक्रांत आदि के खिलाफ हरिजन उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज कर लिया है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next