
बरेली, 13 नवंबर (Crimes Of India) । शहर में नकली सिगरेट के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। बारादरी Police ने एक युवक को घर में चल रही सिगरेट फैक्ट्री से Arrested किया है। आरोपी नामी ब्रांड गोल्ड फ्लैक के हूबहू नकली पैक बनाकर असली के नाम पर बाजार में बेच रहा था। Police ने मौके से सात कार्टून नकली सिगरेट जब्त की हैं।
सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास एकता नगर निवासी सचिन भारद्वाज बरेली में गगन गुटखा और गोल्ड फ्लैक सिगरेट की फ्रेंचाइजी लिए हुए हैं, उनकाे कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि उनकी कंपनी के नाम से नकली सिगरेट बेची जा रही है। जांच में खुलासा हुआ कि सीबीगंज के खड़ऊआ निवासी देवमूर्ति साहू अपने घर पर यह काम कर रहा है।
गुरुवार को सचिन को खबर मिली कि देवमूर्ति शहदाना इलाके में माल सप्लाई करने पहुंचा है। वे अपने मुनीम अर्जुन के साथ पहुंचे और आरोपित को मस्जिद के पास रंगे हाथ पकड़ लिया। बरामद कार्टूनों में गोल्ड फ्लैक, माउंड स्ट्राबेरी, स्पेशल गोल्ड समेत कई ब्रांडों की नकली सिगरेट थीं।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपित देवमूर्ति साहू को Arrested कर जेल भेज दिया गया है। Police मामले की जांच कर रही है।
(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

