
गौतम बुद्ध नगर, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । नकली सोने -चांदी का आभूषण को असली बताकर बेचने वाले नटवरलाल को थाना सूरजपुर Police ने Arrested किया है। यह बीए पास है। आरोपी हरियाणा का रहने वाला है।
Police आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि थाना सूरजपुर Police और सर्विलांस टीम ने शनिवार की शाम को पंकज कपूर निवासी जनपद पानीपत हरियाणा को गाजियाबाद से Arrested किया है। यह इंदिरापुरम के साया अपार्टमेंट में रह रहा था। वह 3 साल से दर्जनो लोगों के साथ ठगी कर चुका था। Police की कुछ दिनों से उसकी तलाश थी। उन्होंने बताया कि आरोपी नकली आभूषणों पर शुद्धता की मोहर लगता था। कई ग्राहकों को ऐसे गहने बेच देता था। आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस या जीएसटी पंजीकरण नहीं मिला। आरोपी गाजियाबाद में दर्ज गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी के भाई की ज्वेलरी की दुकान है। सुनार परिवार का होने के कारण उसे सोने- चांदी की जानकारी थी।
उन्होंने बताया कि इसके पास से नकली सोने की बने हुए 61 कड़े, 71 अंगूठियां, गले की 25 चेन 26 मंगलसूत्र, 8 ब्रेसलेट, 170 झुमकी, चांदी के नोट, मूर्तियां, 13 कटोरी, खड़ाऊं आदि बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ कई थानों में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में दर्जन भर मुकदमे दर्ज है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

