
प्रयागराज, 01 अक्टूबर (Crimes Of India News) । बीते मंगलवार को गाड़ी संख्या 04090 (आनंद विहार-पटना) में एक संदिग्ध व्यक्ति फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों को गुमराह कर रहा था। जिसे टूंडला में Arrested कर लिया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि उस दौरान यात्रा कर रहे ऑनबोर्ड डिप्टी सीटीआई प्रयागराज अभिनव पाण्डेय द्वारा सूचना मिली कि ट्रेन में एक संदिग्ध व्यक्ति फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों को गुमराह कर रहा है। उक्त व्यक्ति को ऑनबोर्ड डिप्टी सीटीआई की सतर्कता से पकड़कर कोच ए-01 में रोका गया और टूंडला स्टेशन पहुँचने पर राजकीय रेलवे Police (जीआरपी) को सौंपा गया।
पीआरओ ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टूंडला एवं राजकीय रेलवे Police (जीआरपी) टूंडला की संयुक्त टीम ने जांच की। जांच के दौरान आरोपी की पहचान विजय कुमार आजाद, निवासी सोनपुर, सारण (Bihar ) के रूप में हुई, जो फर्जी परिचय पत्र दिखाकर टीटीई होने का दावा कर रहा था।
अभिनव पाण्डेय द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर राजकीय रेलवे Police टूंडला ने अभियुक्त को Arrested कर Trial दर्ज किया। वाणिज्य विभाग, रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे Police की इस त्वरित और समन्वित कार्रवाई से यात्रियों को धोखाधड़ी से बचाया गया।
—————
(Crimes Of India) / विद्याकांत मिश्र

