


अमेठी, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में अमेठी जिले के माेहनगंज काेतवाली क्षेत्र में शनिवार काे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। परिजनों ने Murder की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
सीओ तिलोई दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान घिसई गांव निवासी चंद्रभान (40) के रूप में हुई है। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि मृृतक शुक्रवार को लकड़ी काटने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक घर वापस न लौटे थे। परिजनों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन रात भर उनका कोई पता नहीं चला। शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क किनारे उनका शव पड़ा देखा और सूचना परिजनों और Police को दी।
सूचना पर पहुंची शंकरगंज चौकी के साथ-साथ मोहनगंज कोतवाली Police ने मौके का निरीक्षण किया। माैके पर फॉरेंसिक काे बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया है। शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया। मृतक की साइकिल भी उसके शव के पास बरामद हुई है। परिजनों ने Murder की आशंका जताई है। Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / लोकेश त्रिपाठी

