पश्चिमी उप्र के नामचीन अपराधी आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू मुठभेड़ में ढेर

मुठभेड़ में मारे गए पश्चिमी उप्र के नामचीन Criminal मेरठ निवासी आसिफ उर्फ टिड्डा और उसका साथी दीनू का फाइल फोटो व इनके पास से बरामद कार।

मुठभेड़ में मुरादाबाद के वरिष्ठ Police अधीक्षक सतपाल अंतिल की जैकेट में गोली लगी

मुरादाबाद, 11 नवम्बर (Crimes Of India) । पश्चिमी Uttar Pradesh का नामचीन Criminal आसिफ उर्फ टिड्डा और उसका साथी दीनू सोमवार रात्रि मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में एसटीएफ मेरठ और मुरादाबाद Police की संयुक्त मुठभेड़ में मारे गए। मेरठ निवासी दोनों अपराधियों पर मुरादाबाद Police ने क्रमशः 1 लाख और 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। मुठभेड़ में मुरादाबाद के वरिष्ठ Police अधीक्षक सतपाल अंतिल की जैकेट में गोली लगी है। दो आरोपितों के पास से मुठभेड़ के बाद एक स्विफ्ट कार, कार्बाइन, तीन पिस्टल, भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

वरिष्ठ Police अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ और मुरादाबाद Police ने सोमवार रात्रि मुरादाबाद जनपद के थाना भोजपुर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर एक स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया। जिसके बाद आरोपितों ने कार धीमी कर Police व एसटीएफ पर गोली चलानी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में Police व एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में कार में बैठे दोनों आरोपित गोली लगने से घायल हो गए। घायल हालत में पकड़े गए दोनों अपराधियों को Hospital ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इन आरोपितों की शिनाख्त मेरठ के थाना ब्रहमपुरी के रसीद नगर निवासी आसिफ उर्फ टिडडा पुत्र शमशाद व मेरठ के थाना सरुरपुर क्षेत्र के ग्राम खिवाई निवासी दीनु पुत्र चन्नु उर्फ इलियास के रूप में हुईं।

आसिफ उर्फ टिडडा पुत्र शमशाद पर Murder , लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण और अवैध कब्जे जैसे 65 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह मूल रूप से गाजियाबाद के कलछीना गांव का रहने वाला था और बचपन से ही आपराधिक प्रवृत्ति का रहा। आठवीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद उसने गैंग बनाकर मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम दिया। वर्ष 2013 में उसे ब्रह्मपुरी थाने में Historysheeter घोषित किया गया था। वहीं मेरठ के थाना सरुरपुर क्षेत्र के ग्राम खिवाई निवासी दीनु पुत्र चन्नु उर्फ इलियास पर Murder , लूट, डकैती, रंगदारी, अपहरण और अवैध कब्जे के करीब 25 मुकदमें उप्र के विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। आसिफ उर्फ टिड्डा पर जनपद मुरादाबाद से 1 लाख और दीनू निवासी मेरठ जिसपर मुरादाबाद से 50 हजार रू का इनाम घोषित कर रखा था।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next