फर्रुखाबाद : पुलिस ने लव जिहादी काे पकड़ा, लड़की सकुशल बरामद

फर्रुखाबाद, 4 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज काेतवाली क्षेत्र में मंगलवार काे लव जिहाद का मामले के आराेपित काे Arrested किया है। उसके कब्जे से Police ने लड़की काे सकुशल बरामद कर परिजनाें के सुपुर्द कर दिया।

अपर Police अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि गांव अताईपुर की एक सम्भ्रांत परिवार की बेटी को समीर खां नाम के युवक ने लव जिहाद में फंसा लिया। इसके बाद आराेपित युवती को भगा ले गया। गोरक्षा प्रमुख नूतन चतुर्वेदी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने समीर खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ घण्टे में ही आरोपित को Arrested कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया।

एएसपी ने बताया कि लड़की काे परिजनाें के सुपुर्द कर दिया गया है। आराेपित के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उधर, गोरक्षा प्रमुख नूतन चतुर्वेदी के प्रयास से घर पहुंची बिटिया अब लव जिहादी के विरुद्ध जहर उगल रही है। —————

(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

Leave a Comment

Read Next