फतेहाबाद: चरित्र संदेह में भाई ने बहन को मौत के घाट उतारा

फतेहाबाद, 6 अक्टूबर (Crimes Of India News) । शहर के मॉडल टाऊन में सोमवार दोपहर एक युवक ने सोटे से प्रहार करके अपनी ही बहन की जान ले ली। युवक को अपनी बहन के चरित्र पर शक था।

Police ने युवक के विरुद्ध Murder का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आरोपी हसनप्रीत उर्फ मोंटी अपनी बहन रमन उर्फ राधिका के चरित्र पर शक करता था। आज दोनों में झगड़ा हो गया था।

गुस्साए हसन ने अपनी बहन के सिर पर सोटे से कई वार किए जिससे वह लहूलुहान होकर वह गिर पड़ी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और इस बारे Police को सूचना दी। बाद में घायल महिला को तुरंत नागरिक Hospital में भर्ती करवाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे प्राइवेट Hospital लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा व अन्य Police कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम भी मौके पर बुलाई गई। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मानसा जिले के सरदूलगढ़ शहर निवासी रमन उर्फ राधिका ने सिरसा के गांव सुचान निवासी रायसिंह के साथ 2016 में लव मैरिज की थी। दोनों पति-पत्नी फतेहाबाद के मॉडल टाउन में किराए पर रहते हैं। हसनप्रीत की बहन रमन उर्फ राधिका उनके साथ ही रहती थी।

फतेहाबाद सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि हसनप्रीत के खिलाफ Murder का मामला दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है।

—————

(Crimes Of India) / अर्जुन जग्गा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/fraud-of-rs-973-lakh-in-the-name-of-trading-in-sambhal/"class="relpost-block-single" >

संभल में ट्रेडिंग के नाम पर 9.73 लाख की ठगी

युवक की आत्मMurder मामले में बाप बेटी Arrested

लोगों को रौंदने वाले बेकाबू कार चालक रचित मध्यान Arrested

Leave a Comment

Read Next