फतेहपुर: पत्नी की गोली मार कर हत्या के बाद पति की खुदकुशी

घटना की जांच करती Police

फतेहपुर, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र में परिवारिक विवाद के चलते पत्नी को गोली मारकर Murder के बाद पति ने भी खुदकुशी कर ली।

Police अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव निवासी मुकेश कुमार (30) ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी गुड़िया(27) को घर में गोली मार कर Murder कर दी। इसके बाद मुकेश ने स्वयं को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतक दंपति के तीन बेटियां दिव्यांशी, प्रियांशी व जियांशी हैं। पूछताछ में परिजनाें से पता चला है कि शनिवार शाम परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ भोजन किया और सो गये। मृतक मुकेश के माता-पिता व बड़ी बेटी आंगन में सो रहे थे, जबकि मुकेश और गुड़िया कमरे में थे।

परिजनाें ने बताया कि आज सुबह बच्ची जियांशी के रोने की आवाज सुनकर परिजन कमरे पहुंचे ताे अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। बहू गुड़िया का शव बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था और पास ही बेटे मुकेश का शव पड़ा था। बगल में तमंचा भी पड़ा था। इस सूचना पर पहुंची थाना Police ने शवों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिंक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते Murder और आत्मMurder के रूप में सामने आई है। शवाें काे Post Mortem के लिए भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।————-

(Crimes Of India) / देवेन्द्र कुमार

Leave a Comment

Read Next